पहला सुराग

29 नवम्बर 1970 को एक आदमी और उसकी दो बेटियों को इस्दालें वैली में एक औरत की जली हुई लाश मिलती है | वह शव पत्थरों पर फैला हुआ था बिलकुल उसी तरह जैसे जलाये गए शव पाए जाते हैं | इस्दालें को डेथ वैली भी कहते हैं | यहाँ पर कई लोग ख़ुदकुशी कर चुके थे और कई बार कुछ राहगीर धुंद के कारण पहाड़ी से नीचे गिर गए थे | लेकिन ये औरत को साधारण राहगीर नहीं थी | औरत का शव सामने से पूर्ण रूप से जल चुका था खास तौर से उसका चेहरा और बाल |लेकिन उसकी पीठ जल नहीं पायी थी |

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel