कहानी

कहानी की मोजूदा संस्करण के मुताबिक मोमोटारो पृथवी पर एक नाशपाती के अन्दर तैरता हुआ आया था | एक औरत वहां कपडे धो रही थी और उसे वह बालक मिल गया | वह औरत उस नाशपाती को आपने घर लेकर गयी | उसने सोचा की इस विशालकाय नाशपाती को वह आपने पति के साथ खाएगी | जब उन्होनें नाशपाती को खोला तो उसमें से एक बालक निकला | वह बालक बोला की में पृथ्वी पर आपका पुत्र बन्ने के लिए आया हूँ |क्यूंकि वह दंपत्ति निसंतान था उसने बच्चे को अपना लिया और उसका नाम रखा मोमोटारो जिसमें मोमो नाशपाती को कहते हैं और टारो बड़े बेटे को |

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel