पितु मातु सहायक स्वामी सखा ,

तुम ही एक नाथ हमारे हो।

जिनके कुछ और आधार नहीं ,

तिनके तुम ही रखवारे हो ।

सब भॉति सदा सुखदायक हो ,

दुख निर्गुण नाशन हरे हो ।

प्रतिपाल करे सारे जग को,

अतिशय करुणा उर धारे हो ।

भूल गये हैं हम तो तुमको ,

तुम तो हमरी सुधि नहिं बिसारे हो ।

उपकारन को कछु अंत नहीं,

छिन्न ही छिन्न जो विस्तारे हो ।

महाराज महा महिमा तुम्हारी,

मुझसे विरले बुधवारे हो ।

शुभ शांति निकेतन प्रेम निधि ,

मन मंदिर के उजियारे हो ।

इस जीवन के तुम ही जीवन हो ,

इन प्राणण के तुम प्यारे हो में ।

तुम सों प्रभु पये “कमल” हरि,

केहि के अब और सहारे हो ।

॥ इति श्री ब्रह्मा आरती ॥
 

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel

Books related to आरतियाँ Arati in Hindi


चिमणरावांचे चर्हाट
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
नलदमयंती
श्यामची आई
झोंबडी पूल
गांवाकडच्या गोष्टी
सापळा
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
कथा: निर्णय
खुनाची वेळ
शिवाजी सावंत
पैलतीराच्या गोष्टी
रत्नमहाल
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
भूते पकडणारा  तात्या नाव्ही