कामधेनु

कामधेनु जिसे सुरभि भी कहा जाता है एक देवी का नाम है जिसे  सभी गायों की माँ के रूप में देखा जाता है | वह “पूर्ति की गाय” है जो अपने मालिक को वह सब देती है जो उसका दिल चाहता है और अक्सर उसे सभी मवेशियों और ११ रूद्र की माँ की तरह दिखाया जाता है | हिंदुत्व में  सभी गायों को धरती पर कामधेनु का प्रतिनिधि समझ पूजनीय माना जाता है | कामधेनु की वैसे किसी देवी के रूप में किसी मंदिर में पूजा नहीं जाता है लेकिन उसे गायों की इज्ज़त कर सम्मानित किया जाता है |

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel