जिसने आपके साथ कुछ गलत किया उसे माफ़ कर दें

किसी को माफ़ कर देने का मतलब ये नहीं है की वो सही थे और आप गलत हैं | इसका मतलब ये भी नहीं है की आप भूल जाएँ की उन्होनें आपके साथ क्या किया था | इसका मतलब बस ये है की आप अपने अन्दर समाये हुए दर्द और गुस्से को बाहर निकाल दे ताकि आप अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ सकें | ये आपकी आज़ादी और उनसे छुटकारे की शुरुआत है |

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel