कुछ चीज़ों को जाने दें

हर रिश्ते में कई ऐसी चीज़ें होती हैं जो हम दुसरे इंसान में बदलना चाहते हैं | शायद आपको गुस्सा आता है जब आपके पति मेज पर पानी का गिलास छोड़ देते हैं या कमरे में अपनी पसंदीदा क्रिकेट टीम का फोटो टांगना चाहते हैं | जाने दीजिये | इस बात को समझ पाने के लिए सोचिये की आपकी ज़िन्दगी में क्या फर्क पड़ेगा अगर वो दोनों चीज़े उसमें शामिल नहीं होंगी | जब आप ऐसा सोचने लग जायेंगे तो फिर इन चीज़ों को भूलना आपके लिए आसान हो जायेगा | 

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel