अगर घर में मासिक कलह ,तनाव या कोई और परेशानी है तो शुक्रवार को माँ काली के मंदिर में जा उनसे अपने किये हुए पापों की क्षमा मांगें और वादा करें की फिर कोई बुरा कार्य नहीं करेंगे | अगर आप इस वादे को निभाने की क्षमता रखते हों तभी ऐसा वादा करें |अगर आप ऐसा पांच हफ्ते तक कर पाए तो आपके धर की समस्या निश्चित तौर पर ख़तम हो जाएँगी | 

11 या 21 शुक्रवार काली मंदिर जा कर क्षमा मांग अपनी क्षमता के हिसाब से नारियल ,हार और फूल आदि चढ़ाएं | काली माँ की पूजा लाल कुमकुम, अक्षत, गुड़हल के लाल फूल और लाल वस्त्र या चुनरी से की जाती है | भोग में हलवे या दूध से बनी मिठाइयाँ चडाई जा सकती हैं | 
 

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel