बनेश्वर मेला

बनेश्वर मेला राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आयोजित किया जाता है। यह एक आदिवासी मेला है, जो हर साल फरवरी में लगता है। इस मेले में भगवान शिव की पारंपरिक तरीके से पूजा की जाती है और विविध अनुष्ठान भी होते हैं। इस मेले में आप आदिवासियों की जीवनशैली देख सकते हैं। मेले में आदिवासियों के नृत्य का आयोजन भी होता है, जिसे देखने के लिए काफी लोग आते हैं।

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel