ऋषियोंने कहा - ( प्रभो ! ) मङ्कणक किस प्रकार सिद्ध हुए ? वे महान् ऋषि किससे उत्पन्न हुए थे ? नृत्य करते हुए उन मङ्कणकको महादेवने क्यों रोका ? ॥१॥ 
लोमहर्षणने कहा - ( ऋषियो ! ) मङ्कणकमुनि महर्षि कश्यपके मानसपुत्र थे । ( एक समय ) वे ब्राह्मण देवता वल्कल - वस्त्र लेकर स्नान करने गये । वहाँ रम्भा आदि सुन्दरी अप्सराएँ भी गयी थीं । अनिन्द्य, कोमल एवं मनोहर ( रुपवाली वे सभी ) अप्सराएँ उनके साथ ( ही ) स्त्रान करने लगीं । उसके बाद मुनिके मनमें विकृति हो गयी; फलतः उनका शुक्र जलमें स्खलित हो गया । उस रेतको उन महातपस्वीने उठाकर घड़ेमें रख लिया । वह कलशस्थ ( रेत ) सात भागोंमें विभक्त हो गया । उससे सात ऋषि उत्पन्न हुए, जिन्हें मरुदगण कहा जाता है । ( उनके नाम हैं - ) वायुवेग, वायुबल, वायुहा, वायुमण्डल, वायुज्वाल, वायुरेता एवं वीर्यवान् वायुचक्र । उन ( मङ्कणक ) ऋषिये ये सात पुत्र चराचरको धारण करते हैं । ब्राह्मणो ! मैंने यह सुना है कि प्राचीन कालमें सिद्ध मङ्कणकके हाथमे कुशके अग्रभागसे छिद जानेके कारण घाव हो गया था; उससे शाकरस निकलने लगा । वे ( अपने हाथसे निकलते हुए उस ) शाकरसको देखकर प्रसन्न हो गये और नाचने लगे ॥२ - ८॥
इससे ( उनके नृत्य करनेसे उनके साथ ) सम्पूर्ण अचर - चर जगत् भी नाचने लगा । उनके तेजसे मोहित जगतको नाचते देखकर ब्रह्मा आदि देव एवं तपस्वी ऋषियोंने मुनिके ( हितके ) लिये महादेवसे कहा - देव ! आप ऐसा ( कार्य ) करें, जिससे ये नृत्य न करें ( उन्हें नृत्यसे विरत करनेका उपाय करें ) । उसके बाद हर्षसे अधिक मग्न उन मुनिको देखकर एवं देवोंके हितकी इच्छासे महादेवने कहा - मुनिसत्तम ! ब्राह्मणश्रेष्ठ ! आप तो तपस्वी एवं धर्मपथमें स्थित रहनेवाले हैं । फिर आपके इस हर्षका क्या कारण है ? ॥९ - १२॥ 
ऋषिने कहा - ब्रह्मन् ! क्या आप नहीं देखते कि मेरे हाथसे शाकका रस चू रहा हैं; जिसे देखकर मैं अत्यन्त आनन्दमग्न होकर नृत्य कर रहा हूँ । महादेवजीने हँसकर आसक्तिसे मोहित हुए उन मुनिसे कहा - विप्रवर ! मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है । ( किंतु ) आप इधर देखें । विप्रेन्द्रो ! श्रेष्ठ मुनिसे ऐसा कहकर देदीप्यमान भगवान् देवाधिदेव महादेवने अपनी अंगुलिके अग्रभागसे अपने अंगूठेको ठीक किया । उसके बाद उस चोटसे हिमतुल्य ( स्वच्छ ) भस्म निकलने लगा । उसे देखनेके बाद ब्राह्मण लज्जित होकर ( महादेवके ) चरणोंमें गिर पड़े और बोले - ॥१३ - १६॥ 
मैं महात्मा शूलपाणि महादेवके अतिरिक्त किसीको नहीं मानता । शूलपाणे ! मेरी दृष्टिमें आप ही चराचर समस्त संसारमें सर्वश्रेष्ठ हैं । अनघ ! ब्रह्मा आदि देवता आपके ही आश्रित देखे जाते हैं । आप ही देवताओंमें प्रथम हैं और आप ( सब कुछ ) करने एवं करानेवाले तथा महत्स्वरुप हैं । आपकी कृपासे सभी देवगण निर्भय होकर मोदमग्न होते रहते हैं । ऋषिने इस प्रकार महादेवजीकी स्तुति करनेके बाद उन्हें प्रणामकर कहा - भगवन् ! आपकी कृपासे मेरे तपका क्षय न हो । तब महादेवजीने प्रसन्न होकर उन ऋषिसे यह वचन कहा - ॥१७ - २०॥ 
( सदाशिव ) ईश्वरने कहा - विप्र ! मेरी कृपासे तुम्हारी तपस्या सहस्त्रों प्रकारसे बढ़े । मैं तुम्हारे साथ इस आश्रममें सदा निवास करुँगा । जो मनुष्य इस सप्तसारस्वततीर्थमें स्त्रन करके मेरी पूजा करेगा, उसे इस लोक और परलोकमें कुछ भी दुर्लभ नहीं होगा । वह निः संदेह उस सारस्वतलोकको जायगा एवं ( मुझ ) शिवके अनुग्रहसे परम पदको प्राप्त करेगा ॥२१ - २३॥
॥ इस प्रकार श्रीवामनपुराणमें अड़तीसवाँ अध्याय समाप्त हुआ ॥३८॥
 

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel

Books related to वामन पुराण Vaman Puran


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
सापळा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
अजरामर कथा
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
कथा: निर्णय
शिवाजी सावंत
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत