पुलस्त्यजी बोले - जब शङ्कर एवं देवताओंने देवताओंके सेनापतिके पदपर कुमार कार्तिकेयका अभिषेक किया तब उक्त पदपर अभिषिक्त कुमारने भक्तिपूर्वक शङ्कर, पार्वती और पवित्र अग्निको प्रणाम किया । उसके बाद छः कृत्तिकाओं एवं कुटिलाको भी सिर झुकाकर प्रणाम करके ब्रह्माको नमस्कार कर यह वचन कहा ॥१ - २॥ 
कुमारने कहा - देवताओ ! आप लोगोंको नमस्कार है । तपोधनो ! आप लोगोंको ओंकारके साथ नमस्कार ( ॐ नमः ) है । आप लोगोंकी अनुकम्पासे मैं महिष एवं तारक दोनों शत्रुओंपर विजय प्राप्त करुँगा । देवताओ ! मैं शिशु हूँ, मैं कुछ भी बोलना नहीं जानता । ब्रह्माके सहित आप लोग इस समय मुझे अनुमति दें । महात्मा कुमारके इस प्रकार कहनेपर सभी देवता निडर होकर उनका मुख देखने लगे । भगवान् शङ्कर पुत्रके स्नेहवश उठे और ब्रह्माको अपने दाहिने हाथसे पकड़कर स्कन्दके समीप ले आये । उसके बाद उमाने पुत्रसे कहा - शत्रुको मारनेवाले ! आओ ! आओ ! संसारसे वन्दित विष्णुके दिव्य चरणोंको प्रणाम करो ॥३ - ७॥ 
उसके बाद कार्तिकेयने हँसकर कहा - हे माता ! मुझे स्पष्ट बतलाओ कि ये कौन हैं, जिन्हें हमारे - जैसे ( अन्य ) व्यक्ति भी प्रेमपूर्वक प्रणाम करते हैं ? माताने उनसे कहा - ये महात्मा गरुडध्वज कौन हैं, यह तुम्हें कार्य कर लेनेपर ब्रह्मा भी बतलायेंगे । तुम्हारे पिता शङ्करदेवने मुझसे केवल यही बतलाया कि इनसे बढ़कर हमलोग या अन्य कोई शरीरधारी नहीं है । पार्वतीके स्पष्टतः कहनेपर कार्तिकेयने जनार्दनको प्रणाम किया एवं दोनों हाथोंको जोड़कर वे खड़े हो गये और भगवान् अच्युतसे आज्ञा माँगने लगे । लोकस्त्रष्टा भगवान् विष्णुने हाथ जोड़े हुए स्कन्दका स्वस्त्ययन कर उन्हें आज्ञा दी ॥८ - १२॥ 
नारदने कहा - विप्रर्षे ! गरुडध्वज विष्णुने मयूरध्वज कार्तिकेयके लिये जिस पवित्र स्वस्त्ययनका पाठ किया, उसे आप मुझसे कहें ॥१३॥ 
पुलस्त्यजी बोले - ( नारदजी ! ) स्कन्दकी विजय एवं महिषके वधके लिये भगवान् विष्णुद्वारा कहे गये मङ्गलमय स्वस्तिवाचन - स्वस्त्ययनको सुनिये । ( विष्णुने जो स्वस्त्ययन - पाठ किया, वह इस प्रकार है - ) रजोगुणसे सम्पन्न कमलयोनि ब्रह्मा तुम्हारा कल्याण करें । पत्नीसहित वृषभध्वज शङ्कर प्रेमपूर्वक तुम्हारा मङ्गल करें । मयूरवाहन ! अग्निदेव तुम्हारा कल्याण करें । सूर्य तुम्हारा मङ्गल करें । शुक्र सदैव तुम्हारा मङ्गल करें तथा शनैश्चर तुम्हारा मङ्गल करें ॥१४ - १७॥
मरीचि, अत्रि, पुलह, पुलस्त्य, क्रतु, वसिष्ठ, भृगु, अङ्गिरा, मार्कण्डेय - ये ऋषि तुम्हारा मङ्गल करें । सप्तर्षिगण तुम्हारा सदा मङ्गल करें । विश्वेदेव, अश्विनीकुमार, साध्य, मरुदगण, अग्नि, सूर्य, शूलधर, महेश्वर, यक्ष, पिशाच, वसु और किन्नर - ये सब तत्परतासे सदा तुम्हारा मङ्गल करें । नाग, पक्षी, नदियाँ, सरोवर, तीर्थ, पवित्र देवस्थान, समुद्र, महाबलशाली भूतगण तथा विनायकगण सदा तत्पर होकर तुम्हारा मङ्गल करें । दो पैरवालों एवं चार पैरवालोंसे तुम्हारा मङ्गल हो । बहुत पैरवालोंद्वारा तुम्हारा मङ्गल हो एवं बिना पैरवालोंसे तुम्हारी स्वस्थता बनी रहे - तुम नीरोग बने रहो ॥१८ - २१॥
वज्र धारण करनेवाले ( इन्द्र ) पूर्व दिशाकी, दण्डनायक ( यम ) दक्षिण दिशाकी, पाशधारी ( वरुण ) पश्चिम दिशाकी तथा चन्द्रमा उत्तर दिशाकी रक्षा करें । अग्नि अग्नि ( पूर्व - दक्षिण ) - कोणकी, कुबेर नैऋत्य ( दक्षिण - पश्चिम ) - कोणकी, वायुदेव वायव्य ( पश्चिम - उत्तर ) - कोणकी और शिव ईशान ( उत्तर - पूर्व ) - कोणकी ( रक्षा करें ) । ऊपरकी ओर ध्रुव, नीचेकी ओर पृथिवीको धारण करनेवाले शेषनाग एवं बीचके स्थानोंमें मुसल, हल, चक्र तथा धनुष धारण करनेवाले भगवान् विष्णु रक्षा करें । समुद्रमें वाराह, दुर्गम स्थानमें नरसिंह तथा सभी ओरसे सामवेदके ध्वनि - रुप श्रीमान् श्रीलक्ष्मीकान्त माधव तुम्हारी रक्षा करें ॥२२ - २५॥ 
पुलस्त्यजी बोले - इस प्रकार स्वस्त्ययन सम्पन्न हो जानेपर शक्ति धारण करनेवाले सेनापति कार्तिकेयजी सभी देवताओंको प्रणामकर भूतलसे आकाशकी ओर उड़ चले । प्रसन्न होकर देवताओंने जिन गणोंको गुहके लिये दिया था, उन इच्छानुकूल रुप धारण करनेवाली सभी गणोंने पक्षीका रुप धारण कर कुमारका अनुगमन किया । सभी माताएँ भी पराक्रमी स्कन्दके साथ महान् असुरोंके वधके लिये आकाशमें उड़ चलीं । उसके बाद बहुत दूर जानेपर स्कन्दने गणोंसे कहा - महापराक्रमियो ! तुम लोग शीघ्र ही पृथ्वीपर उतर जाओ ॥२६ - २९॥
गुहकी बात सुनकर सभी गण पृथ्वीपर उतर आये । उतरकर उस स्थानपर उन गणोंने एकाएक भयंकर नाद किया । वह भयंकर नाद सारी पृथ्वी एवं गगनमण्डलमें गूँज गया । फिर तो वह समुद्री छिद्रसे दानवोंके निवासस्थान पाताललोक ( तक ) - में पहुँच गया । उसके बाद मतिमान् महिष, तारक, विरोचन, जम्भ तथा कुजम्भ आदि असुरोंने उस ध्वनिको सुना । एकाएक वज्रपाताके समान उस भयंकर ध्वनिको सुनकर यह क्या है - यह सोचकर वे सभी शीघ्रतासे अन्धकके पास चले गये ॥३० - ३३॥ 
नारदजी ! वे सभी असुरश्रेष्ठ व्याकुल होकर अन्धकके साथ ही एकत्र होकर उस शब्दके विषयमें परस्पर विचार - विमर्श करने लगे । उन दैत्योंके विचार करते समय सूकर - जैसे मुखवाला दैत्यश्रेष्ठ पातालकेतु धरातलसे रसातलमें आया । बाणसे विद्ध होनेके कारण व्यथित होकर वह बारम्बार काँपता हुआ अन्धकासुरके पास आकर दैन्य वचन बोला - ॥३४ - ३६॥
पातालकेतुने कहा - दैत्येश्वर ! मैं गालवके आश्रममें गया था और उसको बलपूर्वक नष्ट करनेका उद्योग करने लगा । राजन् ! मैंने सूकरके रुपमें जैसे ही उस आश्रममें प्रवेश किया, वैसे ही पता नहीं, किस मानवने मेरे ऊपर बाण छोड़ दिया । बाणसे हँसलीके टूट जानेपर मैं उसके भयके कारण आश्रमसे तुरंत भागा । पर उसने मेरा पीछा किया । असुर ! मेरे पीठ - पीछे आ रहे ' रुको - रुको ' कहनेवाले उस वीरके घोड़ेकी टापका महान् शब्द सुनायी पड़ रहा था । उसके भयसे मैं जलनिधि दक्षिण समुद्रमें आ गया ॥३७ - ४०॥
वहाँ मैंने अनेक प्रकारके पहनावे तथा आकृतिवाले मनुष्योंको देखा । उनमें कुछ तो बादलकी भाँति गर्जन कर रहे थे और कुछ दूसरे उसी प्रकारकी प्रतिध्वनि कर रहे थे । दूसरे कह रहे थे कि हम महिषासुरको निश्चय ही मार डालेंगे और अति तेजस्वी दूसरे लोग कह रहे थे कि आज हम तारकको मारेंगे । असुरेश्वर ! उसे सुनकर मुझे बहुत डर हो गया और मैं विशाल समुद्रको छोड़कर भयभीत हो पृथ्वीके नीचे विस्तृत गङ्ढे ( सुरंग ) - के रुपमें बने हुए गुप्त मार्गसे भागा । तब भी उस बलशालीने मेरा पीछा किया । उसके डरसे मैं अपना हिरण्यपुर त्यागकर आपके पास आ गया हूँ । आप मेरे ऊपर अनुग्रह कीजिये । यह बात सुनकर अन्धकने बादलकी गर्जनध्वनिमें यह बात सुनकर अन्धकने बादलकी गर्जनध्वनिमें यह वचन कहा ॥४१ - ४५॥ 
दानव ! तुम्हें उससे डरना नहीं चाहिये । मैं तुम्हारा सच्चा रक्षक हूँ । उसके बाद महिष और तारक - ये दोनों तथा बलवानोंमें श्रेष्ठ बाण - ये सभी अन्धकसे बिना पूछे ही अपने अनुगामियोंके साथ युद्ध करनेके लिये पृथ्वीपर निकल आये । मुने ! जिस स्थानपर भयंकर आकारवाले गण गर्जन कर रहे थे, उसी स्थानपर हथियारोंसे सजे - धजे दल - बलके साथ दैत्य भी आ गये । इसके बाद दैत्योंको आक्रमण करते हुए देखकर कार्तिकेयके गण तथा उग्र मातृकाएँ ( उनपर ) सहसा टूट पड़ीं ॥४६ - ४९॥ 
उन सबमें सबसे आगे बलशाली स्थाणु भगवान् लोहेकी बनी गदा लेकर क्रोधसे भरकर पशुओंके तुल्य शत्रुओंके सैन्य - बलका संहार करने लगे । असुरोंको मारते हुए महादेवजीको देखकर कलशोदर ( भी ) हाथमें कुल्हाड़ा लेकर सभी बड़े असुरोंका विनाश करने लगा । भय उत्पन्न कर देनेवाला ज्वालामुख रथ, हाथी और घोड़ोंके साथ असुरोंको हाथसे पकड़ - पकड़कर अपने फैलाये हुए मुखमें झोंकने लगा । हाथमें बर्छी लिये हुए दण्डक भी क्रुद्ध होकर महासुरोंको उनके वाहनोंसहित उठाकर समुद्रमें फेंकने लगा ॥५० - ५३॥
मुसल एवं प्रास लिये हुए जितेन्द्रिय शङ्कुकर्ण दानवोंको हलसे खींच - खींचकर इस प्रकार मटियामेट करने लगा, जैसे मन्त्री ( अनाचारी - अविचारी ) राजाको नष्ट करता जाता है । तलवार और ढाल धारण करनेवाला गणोंका स्वामी वीर पुष्पदन्त भी दैत्यों एवं दानवोंमें किसीको दो - दो, किसीको तो अनेक खण्डोंमें कर डालता था । पिङ्गल दण्डको उठाकर जहाँ - जहाँ दौड़ता, वहाँ - वहाँ दैत्योंके शवका ढेर दिखलायी पड़ने लगता । गणोंमें श्रेष्ठ वीर सहस्त्रनयन शूल घुमाते घोड़े, रथ और हाथियोंसहित असुरोंको मार रहा था ॥५४ - ५७॥
भीम भयङ्कर शिलाओंकी वर्षासे सामने आ रहे असुरोंको इस भाँति मार रहा था, जिस प्रकार इन्द्र वज्रकी वृष्टिसे उत्तम पर्वतोंको ध्वस्त करते हैं । भयङ्कर शकटचक्राक्ष और बलवान् पञ्चशिख नामक गण तेजीसे मुदगर घुमाते हुए बलपूर्वक शत्रुओंका संहार कर रहे थे । प्रबल वेगवान् गिरिभेदी युद्धमें थप्पड़ोंके भीषण आघातसे ही सवारके साथ हाथीको एवं रथीके सहित रथको चूर्ण - विचूर्ण करने लगा । मुने ! बलवान् नाडीजङ्घ पैरों, मुक्कों, घुटनों एवं वज्रके समान कोहनियोंके प्रहारसे असुरोंको मारने लगा ॥५८ - ६१॥ 
कूर्मग्रीव ग्रीवा, सिर एवं पैरोंके प्रहारोंसे तथा धक्का देकर वाहनोंके साथ दैत्योंको मारने लगा । नारदजी ! पिण्डारक अपने मुख तथा दोनों सींगोंसे गर्वीले दानवोंको छिन्न - भिन्न करने लगा । इसके बाद गणेश्वरोंद्वारा उस असीम सेनाके दलोंको मारा जाता देख गणनायक महिष एवं तारक दौड़े । उन दोनों दानवोंद्वारा उत्तम - से - उत्तम आयुधोंसे संहारे जा रहे वे सभी प्रमथगण अधिक क्रुद्ध होकर चारों ओरसे घेरकर युद्ध करने लगे ॥६२ - ६५॥
हंसास्य पट्टिशसे, षोडशाक्ष त्रिशूलसे और शतशीर्ष श्रेष्ठ तलवारसे महिषासुरको मारने लगा । श्रुतायुधने गदासे, विशोकने मुसलसे तथा बन्धुदत्तने शूलसे उस दैत्यके मस्तकपर मारा । वैसे ही अन्य पार्षदोंद्वारा शूल, शक्ति, ऋष्टि एवं पट्टिशोंसे मार खाते रहनेपर भी वह मैनाकपर्वतके समान तनिक भी विकम्पित नहीं हुआ । रणमें भद्रकाली, उलूखला एवं एकचूडाने श्रेष्ठ आयुधोंसे तारकके ऊपर प्रहार किया ॥६६ - ६९॥ 
वे दोनों महान् असुर प्रमथों और मातृशक्तियोंसे मारे जाते हुए होनेपर भी ( स्वयं ) अक्षुब्ध रहकर गणोंको क्षुब्ध कर रहे थे । उसके बाद आयुधसहित महिषासुर गदाकी बार - बार मारसे प्रमथोंको शीघ्र पराजितकर कुमारकी ओर झपटा । उस महिषको झपटते देखकर अत्यन्त क्रुद्ध हुए सुचक्राक्षने चक्र उठाकर ( उस ) दनुनन्दनको ( बीचमें ही ) रोक दिया । ब्रह्मन् ! हाथोंमें गदा और चक्र धारण किये हुए असुर और गण दोनों महारथी उस समय आपसमें कभी तेज, कभी अद्भुत, कभी निपुण ( इस प्रकार विविध प्रकारकी ) लड़ाई करने लगे ॥७० - ७३॥
महिषने गदा घुमाकर सुचक्राक्षके ऊपर मारा और सुचक्राक्षने अपने चक्रको उस असुरकी ओर चलाया । अत्यन्त तीक्ष्ण अरोंसे युक्त वह चक्र गदाको टूक - टूक काट कर महिषके ऊपर चल पड़ा । उसके बद दैत्यलोग यह कहते हुए जोरसे चिल्ला उठे कि हाय ! महिष मारा गया । उसे सुननेके बाद लाल - लाल आँखोंवाला बाणासुर प्रास लेकर वेगपूर्वक दौड़ा और पाँच सौ मुष्टियोंसे चक्रपर प्रहार किया तथा पाँच सौ बाहुओंसे सुचक्राक्षको द्वारा प्रयत्नशून्य कर दिया गया ॥७४ - ७७॥
फिर, बाणासुरके द्वारा सुचक्राक्षको चक्रसहित बँधा हुआ देखकर महाबली मकराक्ष हाथमें गदा लेकर दौड़ा । महाबली मकराक्षने गदासे बाणके मस्तकपर प्रहार किया । उसके बाद कष्टसे दुःखी बाणने सुचक्राक्षको छोड़ दिया और वह मनस्वी उससे छूटकर लज्जित होता हुआ युद्ध छोड़कर सालिग्रामके समीप चला गया । बाण भी मकराक्षसे चोट खाकर युद्धसे मुख मोड़ लिया । नारदजी ! दैत्योंकी सारी सेना छिन्न - भिन्न हो गयी । उसके बाद अपनी सेनाको नष्ट हुआ देख बलवान् दैत्य तारक हाथमें तलवार लेकर गणेश्वरोंकी ओर दौड़ा ॥७८ - ८१॥ 
उसके बाद खङ्ग धारण करनेवाले उस बेजोड़ वीरने उन मातृकाओंसहित हंसवक्त्र आदि गणेश्वरोंको हरा दिया । वे सभी डरकर स्कन्दकी शरणमें गये । महेश्वरके पुत्र कुमारने अपने गणोंको निरुत्साह तथा खङ्गधारी तारकासुरको आते हुए देखकर शक्तिके प्रहारके उसका हदय विदीर्ण कर डाला । हदय फट जानेके कारण वह पृथ्वीपर गिर पड़ा । महर्षे ! उस भाईके मर जानेपर महिषासुरका अभिमान चूर हो गया । वह दुष्टात्मा डरसे व्याकुल होकर युद्धभूमिसे भागकर हिमालय पर्वतपर चला गया । वीर तारकके मारे जाने, डरकर महिषके हिमालयपर भाग जाने एवं गणोंद्वारा अपराधी सेनाका संहार किये जानेपर बाण भी डरके कारण अगाध समुद्रमें प्रवेश कर गया ॥८२ - ८५॥ 
युद्धभूमिमें तारकका संहार कर कुमारने शक्ति उठा ली और वे शिखण्डयुक्त मोरपर चढ़ गये । फिर अत्यन्त शीघ्रतासे महिषासुरको मारने लगे । हाथमें श्रेष्ठ शक्ति लिये हुए मयूरध्वज ( मोरछापकी पताकावाले ) कार्तिकेयको पीछे आते देख वह महिषासुर कैलास एवं हिमालयको छोड़कर क्रौञ्च पर्वतपर चला गया और उसकी गुफामें प्रवेश कर गया । महादेवके पुत्र भगवान् गुह ( कार्तिकेय ) पर्वतकी गुफामें प्रविष्ट हुए दैत्यकी ( अब ) प्रयत्नपूर्वक रक्षा करने लगे । वे सोचने लगे कि मैं अपने ( ममेरे ) बन्धुका विनाशकर्त्ता कैसे होऊँ ! वे ( कुछ क्षण ) स्तब्ध हो गये । उसके बाद ही कमलजन्मा ब्रह्मा, भगवान् शंकर, विष्णु और इन्द्र वहाँ आ पहुँचे । उन्होंने कहा कि शक्तिके द्वारा पर्वतसहित महिषको विदीर्ण कर दो और देवताओंका कार्य पूरा करो ॥८६ - ८९॥ 
इस प्रिय - तथ्य वचनको सुनकर हँसते हुए कार्तिकेय देवताओंसे बोले - मैं नानाके नाती, माताके भतीजे और अपने ममेरे भाईको कैसे मारुँ ? ( इस विषयमें ) यह ( इनको न मारनेकी ) प्राचीन श्रुति भी है, जिसे वेदज्ञाता महर्षिगण गाया करते हैं । ( इसी प्रकार ) गौ, ब्राह्मण, वृद्ध, यथार्थवक्ता, बालक, अपना सम्बन्धी, दोषरहित स्त्री तथा आचार्य आदि गुरुजन अपराध करनेपर भी अवध्य होते हैं । इस उत्तम श्रुतिके अनुसार आचरण करनेवाले महान् पापी भी स्वर्गलोकको जाते हैं । सुरश्रेष्ठो ! मैं इस श्रेष्ठ धर्मको जानते हुए ( ऐसी दशामेंगुफामें छिपी अवस्थामें ) अपने भाईको नहीं मार सकूँगा । जब दैत्य गुह्यके भीतरसे बाहर निकलेगा तब मैं शक्तिसे उस ( देव - ) शत्रुका संहार करुँगा ( तब हमें धर्मबाधा नहीं होगी ) ॥९० - ९३॥ 
महर्षे ! कुमारका वचन सुननेके बाद इन्द्रने अपने हदयमें विचारकर गुहसे कहा - आप मुझसे अधिक मत्तिमान् नहीं हैं । आप ( ऐसा ) क्यों बोल रहे हैं । पहले समयमें भगवान् श्रीहरिकी कही हुई बातको सुनिये । शास्त्रोंमें यह निश्चय किया गया है कि एक व्यक्तिकी रक्षाके लिये बहुतोंका संहार नहीं करना चाहिये । परंतु बहुतोंके कल्याणके लिये एकका वध करनेसे मनुष्य पापी नहीं होता । अग्निपुत्र ! इस शास्त्रनिर्णयको सुनकर पहले समयमें मैंने मेल रहनेपर भी अपने सहोदर छोटे भाई नमुचिको मार दिया । अतः बहुतोंके कल्याणके लिये तुम क्रौञ्चसहित महिषासुरका संहार अग्निद्वारा दी हुई शक्तिसे बलपूर्वक कर डालो ॥९४ - ९७॥
इन्द्रकी बात सुनकर कुमारी आँखें क्रोधसे लाल हो गयीं । आवेशमें काँपते हुए कुमारने इन्द्रसे कहा - मूढ़ वृत्रारि ! तुम्हारी बाहुओं और शरीरमें कितनी शक्ति है, जिसके बलपर तुम मेर ऊपर ( मतिमन्द कहकर ) आक्षेप कर रहे हो । तुम निश्चय ही बुद्धिमान् नहीं हो । हजार आँखोंवाले इन्द्रने उनसे कहा - गुह ! मैं तुमसे शक्तिशाली हूँ । गुहने इन्द्रसे कहा - यदि तुम शक्तिशाली हो तो आओ, युद्ध कर देख लो । तब इन्द्रने कहा - कृत्तिकानन्दन ! हम दोनोंमें जो पहले क्रौञ्च पर्वतकी प्रदक्षिणा कर सकेगा वही शक्तिशाली समझा जायगा ॥९८ - १०१॥ 
उस बातको सुनकर स्कन्द अपने वाहन मयूरको छोड़कर पैदल प्रदक्षिणा करनेके लिये शीघ्रतासे चल पड़े । इन्द्र भी गजराजसे उतरकर पैदल ही प्रदक्षिणाकर वहाँ आ गये । स्कन्दने उनके पास जाकर कहा - मूढ़ ! क्यों बैठे हो ? इन्द्रने उन कौटिल्य ( कुटिलाके पुत्र स्कन्द ) - से कहा - मैंने तुमसे पहले ही इसकी प्रदक्षिणा कर ली है । कुमारने इन्द्रसे कहा - तुमने पहले नहीं की है । ' मैंने पहले की है, मैंने पहले की है । ' इस प्रकार परस्पर विवाद करते हुए उन दोनोंने शंकर, ब्रह्मा एवं विष्णुके पास जाकर कहा ॥१०२ - १०५॥ 
इसके बाद विष्णुने स्कन्दसे कहा कि तुम पर्वतसे पूछ सकते हो । वह जिसे पहले आया हुआ बतलायेगा, वही महाशक्तिशाली मान्य होगा । माधवकी उन बातोंको सुनकर अग्निनन्दनने क्रौञ्चपर्वतके पास जाकर उससे यह पूछा कि प्रदक्षिणा पहले किसने की हैं ? इस बातको सुनकर चतुर क्रौञ्चने कहा - कार्तिकेय ! पहले इन्द्रने प्रदक्षिणा की; इसके बाद तुमने की है । इस प्रकार कहनेवाले क्रौञ्चको क्रोधसे ओठ कँपाते हुए उस कुटिलानन्दन कुमारने शक्तिकी मारसे महिषासुरके साथ ही विदीर्ण कर दिया ॥१०६ - १०९॥ 
उस पुत्रके मार दिये जानेपर पर्वतराजपुत्र बलवान् सुनाभ शीघ्र ही वहाँ आ गये । ब्रह्मा, इन्द्र, रुद्र, वायु, अश्विनीकुमार, वसु आदि देवता गुह ( कार्तिकेय ) - के द्वारा महिषको मारा गया देखकर स्वर्ग चले गये । अपने मामाको देखनेके बाद बलवान् कुमारने शक्ति लेकर ( उन्हें ) मारना चाहा । परंतु विष्णुने शीघ्रतासे उन्हें बाहुओंसे आलिङ्गित करते हुए ' ये गुरु हैं ' ऐसा कहकर रोक दिया । हिमालय सुनाभके निकट आये और उनका हाथ पकड़कर दूसरी ओर ले गये तथा गरुडवान विष्णु मयूरसहित कुमारको जल्दीसे स्वर्गमें लिये चले गये । इसके बाद गुहने सुरेश्वर हरिसे कहा - भगवान् ! मोहसे मेरी विचार - शक्ति नष्ट हो गयी और मैंने अपने ममेरे भाईका संहार कर दिया है । अतः ( प्रायश्चित्तमें ) मैं अपने शरीरको सुखा डालूँगा ॥११० - ११३॥
विष्णुने उनसे कहा - कुमार ! तुम पापरुपी वृक्षके लिये कुठार - स्वरुप श्रेष्ठ तीर्थ पृथूदकमें जाओ । वहाँ ओघवतीके जलमें स्त्रानकर भक्तिपूर्वक महादेवका दर्शन करनेके तुम ( निष्पाप होकर ) सूर्यके समान कान्तियुक्त हो जाओंगे । हरिके इस प्रकार कहनेपर कुमार ( पृथूदक ) तीर्थमें गये और उन्होंने महादेवका दर्शन किया । स्त्रान करनेके बाद देवताओंकी पूजा करके वे सूर्यके समान तेजस्वी होकर महादेवके निवासस्थल पर्वतपर चले गये । सुचक्रनेत्र भी केवल वायु पीकर पर्वतके महान् आश्रममें शंकरकी आराधना करता हुआ तपस्या करने लगा । तब प्रसन्न होकर शंकरने उसे वर देनेका वचन दिया । उसने अस्त्र - प्राप्तिके हेतु वर माँगा - हे भगवन् ! शत्रुकी भुजाओंको काटनेवाला ऐसा अनुपम चक्र मुझे दें, जिसस्से मैं हाथसे ही बाणासुरकी भुजाओंको काट सकूँ ॥११४ - ११७॥ 
महादेवजीने उससे कहा - जाओ ! तुमने चक्रके निमित्त जो वर माँगा, उसे मैंने दे दिया । यह बाणासुरके अत्यन्त बढ़े हुए बाहुबलको निः सन्देह काट डालेगा । त्रिपुराको मारनेवाले महेश्वरके वर देनेपर गणेश्वर ( सुचक्रनेत्र ) स्कन्दके निकट गया और ( उसने ) उनके चरणोंमें गिरकर वन्दना की । उसके बाद उनसे प्रसन्नतापूर्वक महादेवकी कृपाका वर्णन किया ॥११८ - ११९॥
इस प्रकार मैंने ( पुलस्त्यने ) तुमसे शंकरके पुत्रके द्वारा शक्तिसे महिषासुरके संहार किये जानेका वर्णन किया । शरणागतके हेतु क्रौञ्चकी मृत्यु हुई । यह आख्यान पापका विनाश एवं पुण्यकी वृद्धि करनेवाला है ॥१२०॥ 
॥ इस प्रकार श्रीवामनपुराणमें अट्ठावनवाँ अध्याय समाप्त हुआ ॥५८॥
 

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel

Books related to वामन पुराण Vaman Puran


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
सापळा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
अजरामर कथा
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
कथा: निर्णय
शिवाजी सावंत
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत