ब्रह्माने कहा - परस्त्रीसे संगत होना, पापियोंके साथ रहना और सब प्रणियोंके प्रति ( किसी भी प्राणीके साथ ) कठोरतका व्यवहार करना पहला नरक कहा कहा गया है । दोषयुक्त एवं वर्जित - ग्रहण न करने योग्य - वस्तुओंका लेना, जो वधके योग्य नहीं है उसे मारना अथवा बन्धनमें डालना ( बन्दी बनाना ) और अर्थ ( धन - रुपये - पैसे ) - के लिये किया जानेवाला विवाद ( मुकदमा उठाना ) तीसरा नरक होता है । सभी प्राणियोंको भय देना, संसारको सार्वजनिक सम्पत्तिको नष्ट करना तथा अपने नियत धर्म - नियमोंसे विचलित होना पाँचवाँ नरक गया है । फलोंकी चोरी, ( अच्छे ) उद्देश्यसे रहित घूमना ( अवारापन ) एवं वृक्ष आदि वनस्पतियोंका काटना घोर पाप तथा दूसरा नरक कहा जाता है । पत्र ( पुष्प आदि ) एवं फल चोराना, किसीको बाँध ( बन्धुवा बनाये ) रखना, किसीके प्राप्तव्यकी प्राप्तिमें विघ्न - बाधा डालकर उसे नष्ट कर देना, घोड़ा - गाड़ी आदि सवारीके जूए ( आदि सामानों ) - की चोरी कर लेना छठा पाप कहा गया है । भुलावेमें पड़कर राजाके अंशका चुरा लेना एवं मूर्खतावश साहस कर राजपत्नीका संसर्ग एवं राज्यका अमङ्गल ( नुकसान ) करना सातवाँ नरक कहा जाता है । किसी वस्तु पुरश्चरण आदि तान्त्रिक अभिचारोंसे किसीको मारनाया व्यक्तिपर लुभा जाना, लालच करना, पुरुषार्थ प्राप्त धर्मयुक्त अर्थका विनाश करना चौथे प्रकारका नरक कहलाता है ॥१ - ४॥मृत्यु - जैसा अपार कष्ट देना तथा मित्रके साथ छल - छद्म, झूठी शपथ और अकेले मधुर पदार्थ खाना और लारमिली वाणीको आठवाँ नरक कहते हैं ॥५ - ८॥
ब्राह्मणको देशसे निकाल देना, ब्राह्मणका धन चुराना, ब्राह्मणोंकी निन्दा करना तथा बन्धुओंसे विरोध करना नवाँ कहा जाता है । शिष्टाचारका नाश, शिष्टजनोंसे विरोध, नादान बालककी हत्या, शास्त्रग्रन्थोंकी चोरी तथा स्वधर्मका नाश करना दसवाँ नरक कहा जाता है । षडङ्गनिधन अर्थात् छः अङ्गोंवाली वेद - विद्याको नष्ट करना और षाडगुण्य अर्थात् सन्धि - विग्रह, यान, आसनद्वैधीभाव, समाश्रय ( राजनीति - गुणों ) - का प्रतिषेध ग्यारहवाँ घोर नरक कहा गया है । सज्जनोंसे सदा वैर - भाव, आचरसे रहित रहना, बुरे कार्यमें लगे रहना एवं संस्कारविहीनताको बारहवाँ नरक कहा गया है ॥९ - १२॥ 
धर्म, अर्थ एवं सत्कामनाकी हानि, मोक्षका नाश एवं इनके समन्वयमें विरोध उत्पन्न करनेको तेरहवाँ नरक कहा जाता है । कृपण, धर्महीन, परित्याज्य एवं आग लगानेवालेको चौदहवाँ निन्दित नरक कहते हैं । विवेकहीनता, दूसरेके गुणमें दोष निकलना, अमङ्गल करना, अपवित्रता एवं असत्य करना, विशेष रुपसे क्रोध करना, सभीके प्रति आततायी बन जाना एवं घरमें आग लगाना सोलहवाँ नरक कहलाता है ॥१३ - १६॥ 
परस्त्रीकी कामना, सत्यके प्रति ईर्ष्या रखना, निन्दित एवं उद्दण्ड व्यवहार करना नरक देनेवाला कहा गया है । इन पुन्नाम आदि पापोंसे युक्त पुरुष ( भी ) निस्सन्देह ' पुत्र ' के द्वारा जगत्पति जनार्दनको प्रसन्न कर सकता है । पापहारी सुसन्ततिसे प्रसन्न होकर भगवान् जनार्दन पुन्नामके घोर नरकको पूर्णतया नष्ट कर देते हैं । साध्य ! इसीलिये सुतको ' पुत्र ' कहा जाता है । अब इसके बाद मैं शेष पापोंका लक्षण बतलाता हूँ ॥१७ - २०॥ 
द्विजश्रेष्ठ ! देवऋण, ऋषिऋण, प्राणियोंके ग्रहण - विशेषतः मनुष्यों एवं पितरोंका ऋण, सभी वर्णोंको एक समझना, ॐकारके उच्चारणमें उपेक्षा - भाव रखना, पापकामोंका करना, मछली खाना तथा अगम्या स्त्रीसे संगत होना - ये महापाप हैं । घृत - तैल आदिका बेचना, चाण्डाल आदिसे दान लेना, अपना दोष छिपाना और दूसरेका दोष प्रकट करना - ये घोर पाप हैं । दूसरेका उत्कर्ष देखकर जलना, कड़वी बात बोलना, निर्दयपना, नाम कहनेसे भी अधर्मजनक टाकिता और तालवादिता, भयङ्करता तथा अधार्मिकताके कार्य नरकके कारण हैं । इन पापोंसे युक्त मनुष्य ( भी ) यदि परमज्ञानी शङ्करको ( अपनी आराधनासे ) संतुष्ट कर लेता है तो शेष पापोंको वह पूर्णरुपसे जीत लेता है । धर्मपुत्र ! उस जन्ममें किये गये ( अपने ) सभी कायिक, वाचिक एवं मानसिक कर्म तथा माता - पिता एवं आश्रितजनों और भाइयों एवं बान्धवोंद्वारा किये गये कर्म भी विलीन हो जाते हैं । साध्य ! सुत और शिष्यका यही धर्म हैं । इसके विपरीत होनेपर विपरीत गति प्राप्त होती हैं, अतएव विद्वान् व्यक्तिको चाहिये कि पुत्र और शिष्यकी ( परम्परा ) बनाये रखे । इसी अभिप्रायकी दृष्टिसे शिष्यकी अपेक्षा पुत्र अत्यन्त श्रेष्ठ होता है कि शिष्य केवल शेष पापोंसे मुक्त करता है पुत्र सम्पूर्ण पापोंसे बचा लेता है ॥२१ - २९॥ 
पुलस्त्यजी बोले - पितामहकी बात सुनकर साध्य तपोधन सनत्कुमारने कहा - देव ! मैं तीन बार सत्यका उच्चारण करके कहता हूँ कि मैं आपका पुत्र हूँ । अतः मुझे आप योगका उपदेश दीजिये । तब महायोगी पितामहने उनसे कहा - पुत्र ! तुम्हारे मातापिता यदि तुमको मुझे दे दें तो तुम मेरे ( स्वत्वप्राप्तिमें अधिकृत ) ' दायाद ' ( भागीदार ) पुत्र हो जाओगे । सनत्कुमारने कहा - भगवन् ! आपने जो यह ' दायाद ' शब्द कहा है उसका अर्थ क्या है ? ) कृपया ) उसकी विवेचना कीजिये । नारदजी ! भगवान् पितामह साध्यप्रधान सनत्कुमारका वचन सुनकर हँसते हुए बोले वत्स ! सुनो ॥३० - ३३॥ 
ब्रह्माने कहा - ' औरस ', ' क्षेत्रज ', ' दत्त ', ' कृत्रिम ', ' गूढोत्पन्न ' और ' अपविद्ध ' - ये छः बान्धव दायाद अर्थात् ( दायभागके अधिकारी ) होते हैं । इन छः पुत्रोंसे ऋण, पिण्ड, धनकी क्रिया, गोत्रासाम्य, कुलवृत्ति और स्थित प्रतिष्ठा रहती हैं । ( इसके अतिरिक्त ) कानीन, सहोढ, क्रीत, पौनर्भव, स्वयंदत्त और पारशव - ये छः दायाद - बान्धव कहे जाते हैं । इनके द्वारा ऋण एवं पिण्ड आदिका कार्य नहीं होता । ये केवल नामधारी होते हैं । ये गोत्र एवं कुलसे सम्पत नहीं होते ॥३४ - ३७॥
सनत्कुमारने उनकी बात सुनकर ( पुनः ) कहा - ब्रह्मन् ! आप इन सभीका विशेष लक्षण मुझे बतलाइये । उसके पश्चात् देवोंके स्वामी ब्रह्माने कहा - पुत्र ! इन्हें मैं विशेषरुपसे बतलाता हूँ; सुनो । अपनेद्वारा उत्पन्न किया गया पुत्र ' औरस ' कहलाता है । यह अपना ही प्रतिबिम्ब होता है । पतिके नपुं क, उन्मत्त ( पागल ) या व्यसनी होनेपर उसकी आज्ञास्से अनातुरा ( कामवासनासे रहित ) पत्नी जो पुत्र उत्पन्न करती है, उसे ' क्षेत्रज ' कहते हैं । माता - पिता यदि दूसरेको अपने पुत्रको साँप दें तो वह ' दत्तक ' ( या गोद लिया हुआ ) कहा जाता है । श्रेष्ठजन मित्रके पुत्र और मित्रद्वारा दिये गये पुत्रको ' कृत्रिम पुत्र ' कहते हैं ॥३८ - ४१॥ 
वह पुत्र ' गूढ ' होता है, जिसके विषयमें यह ज्ञान न हो कि गृहमें किसके द्वारा वह उत्पन्न हुआ है । बाहरसे स्वयं लाये हुए पुत्रको ' अपविद्ध ' कहते हैं । कुमारी कन्याके गर्भसे उत्पन्न पुत्रका नाम ' कानीन ' होता है । गर्भिणी कन्यास्से विवाहके बाद उत्पन्न पुत्रको ' अपविद्ध ' कहते हैं । कुमारी कन्याके गर्भसे उत्पन्न पुत्रका नाम ' कानीन ' होता है । गर्भिणी कन्यासे विवाहके बाद उत्पन्न पुत्रको ' सहोढ ' कहते हैं । मूल्य देकर खरीदा हुआ पुत्र ' क्रीत ' पुत्र कहलाता है । ' पुनर्भव ' पुत्र दो प्रकारका होता है । एक कन्याको एक पतिके हाथमें देकर पुनः उससे छीनकर दूसरे पतिके हाथमें देनेपर जो पुत्र उत्पन्न होता है उसे ' पुनर्भव ' पुत्र कहते हैं । दुर्भिक्ष, व्यसन या अन्य किसी कारणसे जो स्वयंको ( किसी दूसरेके हाथमें ) समर्पित कर देता है उसे ' स्वयंदत्त ' पुत्र कहते हैं ॥४२ - ४५॥ 
सुव्रत ! व्याही गयी या क्वाँरी अविवाहित शूद्राके गर्भसे ब्राह्मणका जो पुत्र होता है उसका नाम ' पारशव ' पुत्र है । पुत्र ! इन कारणोंसे तुम स्वयं आत्मदान नहीं कर सकते । अतः शीघ्र जाकर अपने माता - पिताको बुला लाओ । [ पुलस्त्यजी कहते हैं - ] मुने ! इसके बाद सनत्कुमारने विभु ब्रह्माके कहनेसे अपने माता - पिताका स्मरण किया । नारदमुनि ! वे दम्पति पितामहका दर्शन करनेके लिये वहाँ आ गये । धर्म और अहिंसा दोनों ब्रह्माको प्रणाम कर बैठ गये । उनके सुखसे बैठ जानेपर सनत्कुमारने यह वचन कहा ॥४६ - ४९॥ 
सनत्कुमारने कहा - तात ! मैंने योग जाननेके लिये पितामहसे प्रार्थना की थी । उन्होंने मुझसे अपना पुत्र होनेके लिये कहा था । अतः आप मुझे प्रदान कर दें । पुत्रके इस प्रकार कहनेपर उन दोनों योगचार्योंने पितामहसे कहा - प्रभो ! हम दोनोंका यह पुत्र आपका हो । ब्रह्मन् ! आजसे यह पुत्र आपका होगा । इतना कहकर वे शीघ्र ही जिस मार्गसे आये थे उसीसे फिर चले गये । पितामहने भी उस विनयी पुत्र सनत्कुमारको द्वादशपत्रयोगका उपदेश किया ( जो आगे वर्णित है - ) ॥५० - ५३॥
इन ( भगवान् वासुदेव ) - की शिखामें स्थित ' ओङ्कार ', सिरपर स्थित मेष और वैशाखमास - ये इनके प्रथम पत्रक हैं । मुखमें स्थित ' न ' अक्षर और वहींपर विद्यमान वृषराशि तथा ज्येष्ठमास - ये उनके द्वितीय पत्रक कहे गये हैं । दोनों भुजाओंमें स्थित ' मो ' अक्षर, मिथुनराशि एवं आषाढ़मास - ये उनके तृतीय पत्रक हैं । उनके नेत्रद्वयमें विद्यमान ' भ ' अक्षर कर्कराशि और श्रावणमासये चतुर्थ पत्रक हैं ॥५४ - ५७॥ 
( उनके ) हदयके रुपमें विद्यमान ' ग ' अक्षर, सिंहराशि और भाद्रपदमास - ये पञ्चम पत्रक हैं । ( उनके ) कवचके रुपमें विद्यमान ' व ' अक्षर, कन्याराशि और आश्विनमास ये षष्ठ पत्रक हैं । ( उनके ) अस्त्र - समूहके रुपमें विद्यमान ' ते ' अक्षर, तुलाराशि और कार्तिकमास - ये सप्तम पत्रक हैं । मुने ! ( उनके ) नाभिरुपसे विद्यमान ' वा ' अक्षर वृश्चिकराशि और मार्गशीर्षमास - ये अष्टम पत्रक हैं ॥५८ - ६१॥ 
( उनके ) जघनरुपमें विद्यमान ' सु ' अक्षर, धनुराशि और पौषमास - ये नवम पत्रक हैं । ( उनके ) ऊरुयुगलरुपमें विद्यमान ' दे ' अक्षर, मकराशि और माघमास - ये दशम पत्रक हैं । ( उनके ) दोनों घुटनोंके रुपमें विद्यमान ' वा ' अक्षर, कुम्भराशि और फाल्गुनमास - ये एकादश पत्रक हैं । ( उनके ) चरणद्वयरुपमें विद्यमान ' य ' अक्षर, मीनराशि और चैत्रमास - ये द्वादश पत्रक हैं । ये ही केशवके द्वादश पत्र हैं ॥६२ - ६५॥
उनका चक्र बारह अरों, बारह नाभियों और तीन व्यूहोंसे युक्त हैं । इस प्रका की उन परमेश्वरकी एक मूर्ति है । मुनिश्रेष्ठ ! मैंने तुमसे भगवानके इस द्वादशपत्रक ( ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - इस ) स्वरुपका वर्णन किया, जिसके जाननेसे पुनः ( जन्म - ) मरण नहीं होता । उनका द्वितीय सत्त्वमय, श्रीवत्सधारी, अविनाशीस्वरुप चतुर्वर्ण, चतुर्मुख, चतुर्बाहु एवं उदार अङ्गोंसे युक्त है । हजारों पैरों एवं हजारों मुखोंसे सम्पन्न श्रीसंयुक्त तमोगुणमयी उनकी तृतीय शेषमूर्ति प्रजाओंका प्रलय करती है ॥६६ - ६९॥ 
उनका चतुर्थ रुप राजस है । वह रक्तवर्ण, चार मुख एवं दो भुजाओंवाला एवं माला धारण किये हुए हैं । यही सृष्टि करनेवाला आदिपुरुष रुप हैं । महामुने ! ये तीन व्यक्त मूर्तियाँ अव्यक्त ( अदृश्य तत्त्व ) - से उत्पन्न होती हैं । इनसे ही मरीचि आदि ऋषि तथा अन्यान्य हजारों पुरुष उत्पन्न हुए हैं । मुनिवर ! तुम्हारे सामने मैंने विष्णुके अत्यत प्राचीन और मति - पुष्टिवर्द्धक रुपका वर्णन किया है । [ अब आगेकी कथा सुनिये - ] दुरात्मा मुरु यमराजके कहनेसे पुनः उन चतुर्भुज ( विष्णु ) - के पास गया । मुने ! मधुसूदनने आये हुए उससे पूछा - असुर ! तुम किसलिये आये हो ? उसने कहा - मैं तुम्हारे साथ आज युद्ध करने आया हूँ । असुरारि ( विष्णु ) - ने फिर उससे कहा ॥७० - ७३॥ 
यदि तुम मेरे साथ युद्ध करनेके लिये आये हो तो ज्वरसे पीड़ितके सदृश तुम्हारा हदय बारंबार क्यों काँप रहा हैं ? मैं तो कातरके साथ युद्ध नहीं करुँगा । मधुसूदनके इस प्रकार कहनेपर ' कैसे, कहाँ ? किसका ? ' इस प्रकार बार - बार कहते ' कैसे, कहाँ ? किसका ?' इस प्रकार बार - बार कहते हुए बुद्धिहीन मुरुने अपने हदयपर हाथ रखा । इसे देखकर हरिने आसानीसे ( अत्यन्त लाघवतासे ) चक्र निकाला और उस शत्रुके हदय - कमलपर उसे छोड़ दिया ( जिससे उसका शत्रुके हदय - कमलपर उसे छोड़ दिया ( जिससे उसका हदय विदीर्ण हो गया ) । उसके बाद सभी देवता सन्तापरहित होकर भगवान् पद्मनाभ विष्णुकी स्तुति करने लगे । मैंने ( ब्रह्माने ) तुमसे तीक्ष्ण चक्र धारण करनेवाले विष्णुद्वारा ( कौशलसे ) किये गये दैत्यके विनाशका वर्णन किया । इसीसे विभु नृसिंह ' मुरारि ' नामसे प्रसिद्ध हुए ॥७४ - ७७॥
॥ इस प्रकार श्रीवामनपुराणमें इकसठवाँ अध्याय समाप्त हुआ ॥६१॥
 

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel

Books related to वामन पुराण Vaman Puran


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
सापळा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
अजरामर कथा
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
कथा: निर्णय
शिवाजी सावंत
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत