मार्कण्डेयने कहा - निष्पाप ! चार मुखों और ब्रह्मेश्वरओंकी उत्पत्तिको विस्तारपूर्वक सुननेकी मेरी इच्छा हो रही है ( अतः आप उसे सुनानेकी कृपा करें ) ॥१॥
सनत्कुमार बोले - अनघ ! सृष्टिकी कामना करनेवाले एवं कमलसे उत्पन्न होनेवाले ब्रह्माका जो वृत्तान्त है, उसे मैं तुमसे पूर्णतः कहता हूँ, सुनो । लोक - पितामह भगवान् ब्रह्माने उत्पन्न होते ही पहले अचर और चररुप सम्पूर्ण भूतोंकी रचना की । पुनः उनके सृष्टिकी चिन्ता करनेपर एक नीले कमलदलके समान श्याम, पतले मध्य भागवाली, सुलोचना, मनो - मोहिनी कन्या उत्पन्न हुई । उस मनोहर कन्याको देखकर ब्रह्माने उसे संतानो‍त्पति हेतु बुलाया । ( बस ), उस महान् पापसे ब्रह्माका मस्तक गिर गया ॥२ - ५॥ 
वे ( ब्रह्माजी ) उस गिरे मस्तकको लेकर सभी पापोंका विनाश करनेवाले तीनों लोकोंमें विख्यात सान्निहत्यसर नामके तीर्थमें लोकोंमें विख्यात सेवित उस पवित्र स्थाणुतीर्थमें सरस्वतीके उत्तरी तटपर चतुर्मुख - ( चार मुखवाले शिवलिङ्ग ) - को स्थापित कर प्रतिदिन मनोरम धूप, गन्ध, सुन्दर उपहारों एवं रुद्रसूक्तोंसे उसकी उपासना करने लगे । उनके इस प्रकार भक्तिपूर्वक शिवपूजामें तन्मय हो जानेपर भगवान् नीललोहित ( शंकरजी ) स्वयं ही वहाँ आ गये । लोकपितामह ब्रह्माने उन आये हुए शिवको देखकर सिर झुकाकर प्रणाम किया और पुनः वे ( ब्रह्माजी ) उन ( शिव ) - की स्तुति करने लगे ॥६ - १०॥ 
ब्रह्माने कहा - भूत, भव्य तथा भवके आश्रयस्वरुप महादेवजी ! आपको नमस्कार है । नित्य - स्तुति किये जानेवाले और तीनों लोकोंके रक्षक ! आपको नमस्कार है । सभी पापोंको नष्ट करनेवाले एवं पवित्र देहवाले ! आपको नमस्कार है । चर और अचरके गुरु ! आप रहस्योंके भी रहस्यको ( गुप्त - से - गुप्त तत्त्वको ) प्रकाशित करनेवाले हैं । वैद्योकी दवाओंसे दुर न होनेवाले सभी रोगोंका विनाश करनेवाले ! रुरुमृगचर्मधारी ! शोकसे रहित शिव ! आपको नमस्कार है । जलकी उत्ताल तरङ्गोंसे महाबुद्धिके विघटन करनेमें ( स्वयं भी ) संक्षुब्ध देव ! आपके नामका जप करनेवाले प्राणी संसारमें नहीं पड़ते ॥११ - १४॥ 
नित्यके भी नित्य आपको नमस्कार है । तीनों लोकोंके पालक ! कल्याणकारी ( निश्चयात्मिका बुद्धिसे भी अगम्य ) अप्रेमय शारीरिक - मानसिक रोगोंके नाश करनेवाले आपको नमस्कार है । सबसे परे, अपरिमेय ( मापमें न आने लगा ), एवं सभी प्रानियोंके प्रिय एव सिद्धो तथा वन्दियोंके द्वारा स्तुत आपको नमस्कार है । संसारके प्रणियोंए लिये दुर्ग बने हुग आप विश्वकरके लिये नमस्कार है । सर्पराजके द्वारा बखानी गयी महिमावाले, सर्पराजके बाजूबंद एवं माला धारण करनेवाले भास्करस्वरुप ! आपको बारम्बार नमस्कार है ॥१५ - १८॥ 
इस प्रकार स्तुति किये जानेपर शंकरने ब्रह्मासे कहा - ब्रह्मन् ! जो कार्य अवश्यम्भावी हैं उसके विषयमें आपको कभी भी चिन्ता नहीं करनी चाहिये । पहले वराह - कल्पमें मैंने आपका जो मस्तक अपहत किया था वही चार मुख हो गया । अब वह कभी विनष्ट नहीं होगा । इस सान्निहिततीर्थमें भक्तिपूर्वक मेरे लिङ्गोंकी प्रतिष्ठा करके आप सभी पापोंसे छूट जायँगे । प्राचीनकालमें सृष्टि रचनेकी इच्छासे आपने मुझे अनुप्रेरित किया था, अन्थ मैं ' ऐसा ही होगा ' यह कहकर भूतोंके देशमें रहनेवालेकी भाँति दीर्घकालतक तप करके संनिहितमें विलीन होकर स्थित रहा । उसके बाद आपने बहुत दिनोंतक मेरी प्रतीक्षा की ॥१९ - २३॥ 
फिर आपने अपने मनमें सभी प्राणियोंकी सृष्टि करनेवालेक ध्यान किया । तब उन्होंने मुझे वहाँ जलमे विलीन देखकर आपसे कहा कि यदि मुझसे अन्य कोई बड़ा पहले हुआ न माना जाय तो मैं प्रजाकी सृष्टि करुँगा । आपने कहा - आपके सिवा कोई दूसरा अग्रज पुरुष नहीं है । ये स्थाणु जलमें वित्तीन तथा विवश पड़े हैं । आप मेरा कल्याण करें । फिर उन्होंने दक्ष आदि प्रजापतियों तथा समस्त भूतोंकी सृष्टि की ॥२४ - २६॥
( इस तरह ) जिन्होंने इस चार प्रकारके प्राणिसमुदायको उत्पन्न किया, सृष्टि होत्री ही वे सभी प्रजाएँ क्षुधित हो गयीं और प्रजापतिको खानेकी इच्छासे उन्हींपर लपक पड़ीं । जब उन्होंने उन्हींका भक्षण करनेकी चेष्टा की, तब त्राण पानेकी इच्छासे वे, पितामहके पास दौड़कर गये और उनसे बोले - प्रजाओंकी जीविकाका विधान कीजिये । फिर आपने उन्हें अन्न ( जीवन - साधन ) प्रदान किया । अचल प्राणियोंकी महौषधियाँ और निर्बल चल प्राणी शक्तिशाली प्राणियोंके अन्न ( प्राणन - शक्ति ) बने । इस प्रकार जीवन - निर्वाहके लिये प्राणन - शक्तिका विधान हुआ । फिर सभी प्रजाएँ अपने स्थानको लौट गयीं ॥२७ - ३०॥
फिर तो वे सब परस्पर प्रेमपूर्वक रहकर बढ़ने लगे । प्राणि - समुदायके बढ़ने एवं लोकके गुरु आपके हर्षित होनेपर मैंने उस जलसे निकलकर प्रजाको देखा । उसके बाद अपने तेजसे उत्पन्न हुई उन प्रजाओंको देखकर भारी क्रोधसे भरकर मैंने लिङ्गको उखाड़कर फेंक दिया । तालाबके बीचमें फेंका गया वह ( लिङ्ग ) ऊपर स्थित हो गया । तभीसे वह ( लिङ्ग ) संसारमें ' स्थाणु ' नामसे प्रसिद्ध हो गया । इस ( लिङ्ग ) - का एक बार भी दर्शन करनेसे मनुष्य सभी पापोंसे छूटकर मोक्षपद प्राप्त कर लेता हैं; जहाँसे वह फिर नहीं लौटता । कृष्णाष्टमीके दिन मनको शान्त - समाहित कर इस तीर्थमें निवास करनेवाला व्यक्ति अगम्यागमनसे होनेवाले सबी पापोंसे छूट जाता है - ऐसा कहकर भगवान् महादेव वहीं अन्तर्हित हो गये ॥३१ - ३६॥ 
पापके शोधन हो जानके कारण ब्रह्माने भी चतुर्मुख महादेवका पूजन कर तालाबके बीचमें देवाधिदेव ( शिव ) - के लिङ्गोंकी सृष्टि की । पहले तो उन्होंने हरिकी बगलमें ब्रह्मसरको स्थापित किया और दूसरा अपने आश्रम ब्रह्मसदनका निर्माण किया । उसीकी पूर्व दिशामें ब्रह्माने तृतीय लिङ्गको एवं सरस्वती नदीके तटपर चतुर्थ लिङ्गको प्रतिष्ठित किया । जो प्राणी उपवासव्रतपूर्वक इन पवित्र और पापनाशक ब्रह्मतीर्थोंका दर्शन करते हैं, वे परम गतिको प्राप्त करते हैं ॥३७ - ४०॥ 
सत्ययुगमें हरिकी बगलमें, त्रेतामें ब्रह्माके आश्रममें, द्वापरमें उसके पूर्व तथा कलिमें सरस्वतीके तटपर स्थित लिङ्गोंका भक्तिपूर्वक पूजन एवं दर्शनं करनेसे मनुष्य सभी पापोंसे छूटकर परम गतिको प्राप्त करते हैं । सृष्टि करनेके समय सरस्वतीके उत्तरी तटपर भगवान् ब्रह्मासे अर्चित भगवान् महेश्वर चतुर्मुख नामसे विख्यात हुए । मनुष्य उनको श्रद्धाके साथ प्रणाम कर लोलासाङ्कर्य ( चंचलासे उत्पन्न वर्णसंकर ) तथा वैभाण्डसाङ्कर्यसे उत्पन्न सभी पापोंसे मुक्त हो जाता है ॥४१ - ४४॥ 
उसी प्रकार द्वापरयुगके आनेपर अपने आश्रममें शङ्करका पूजन कर ब्रह्मा वर्णसाङ्क्तर्यसे उत्पन्न होनेवाले रजोगुणके भावोंसे मुक्त हुए । मनुष्य कृष्णचतुर्दशी तिथिमें वहाँ शङ्करजीका पूजन कर अभक्ष्य अन्नके भक्षण करनेसे होनेवाले समस्त पापोंसे विमुक्त हो जाता है । कालिकाल आनेपर वसिष्ठाश्रममें स्थित होकर ब्रह्माने चतुर्मुख ( शङ्कर ) - की स्थापना की तथा उत्तम सिद्धि प्राप्त की । जो लोग वहाँ निराहार, श्रद्धायुक्त और जितेन्द्रिय होकर महादेवकी पूजा करेंगे, वे परमपदको प्राप्त करेंगे । इस प्रकार मैंने आपसे स्थाणुतीर्थका माहात्म्य बताया, जिसे सुनकर मनुष्य सभी पापोंसे मुक्त हो जाता है ॥४५ - ४९॥ 
॥ इस प्रकार श्रीवामनपुराणमें उनचासवाँ अध्याय समाप्त हुआ ॥४९॥
 

கருத்துக்கள்
இதுபோன்ற மேலும் கதைகள் மற்றும் புதுப்பிப்புகளுக்கு எங்கள் தந்தி குழுவில் சேரவும்.telegram channel

Books related to वामन पुराण Vaman Puran


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
सापळा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
अजरामर कथा
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
कथा: निर्णय
शिवाजी सावंत
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत